Filmfare 2020: 34 साल के करियर में नहीं मिला फिल्मफयेर, बेटी के अवॉर्ड से खुश हैं चंकी पांडे

Filmfare 2020: गुवाहटी में हुए फिल्मफेयर में अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस खास मौके पर अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे की भी प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
Filmfare 2020: चंकी पांडे Filmfare 2020: चंकी पांडे

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

Filmfare 2020: बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस का सपना होता है कि वह अपनी डेब्यू परफॉरमेंस की छाप पूरी फिल्म इंडस्ट्री में छोड़े. हालांकि ये मौका कुछ एक्टर्स को ही नसीब होता है. एक ऐसी ही लकी एक्ट्रेस हैं अनन्या पांडे. अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 में अपनी परफॉरमेंस से सबको चौंका दिया था. इस बात की पुष्टि फिल्मफेयर में भी हो गई है.

Advertisement

बेटी को अवॉर्ड मिलने पर रो पड़े चंकी

गुवाहटी में हुए फिल्मफेयर में अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया है. स्पॉयबॉय ने इस खास मौके पर अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे से बात की. चंकी पांडे ने दशकों तक हिंदी फिल्मों के दर्शकों का मनोरंजन किया है, लेकिन कभी भी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं जीता. अनन्या की इस कामयाबी पर चंकी ने कहा, '34 साल के करियर में मुझे फिल्मफेयर में चार बार नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन मैंने कभी फिल्मफेयर नहीं जीता. जब अनन्या को फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया तो मुझे बहुत खुशी हुई. अनन्य ने पिछली रात जब फिल्मफेयर जीता तो मेरी आंखों में आंसू थे.'

चंकी पांडे ने कहा, 'मेरी आंखे इसलिए नम थीं क्योंकि मुझे इस पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था. वह इसकी असली हकदार भी थी. यह देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड हैं. मुझे दुख था कि मैं अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सका. मैंने दिसंबर में इवेंट बुक कर लिए थे और मैं अपनी जुबान से नहीं मुकर सकता था. मेरी पत्नी वहां मौजूद थी. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है.'

Advertisement

बिग बॉस खत्म होने के बाद भी शहनाज से नाराज माहिरा, कहा- कभी नहीं मिलूंगी

Bigg Boss 13: संस्कारी बेटे से हारी TV की फेमस बहू, क्यों नहीं जीत पाईं ट्रॉफी?

अनन्या के अवॉर्ड जीतने के बाद के रिएक्शन पर चंकी पांडे ने कहा, 'मैंने भावना (चंकी की पत्नी) की एक छोटी सी क्लिप देखी थी. वह अनन्या को हग कर रही थीं और जबरदस्त किस भी कर रही थीं. वह भी काफी एक्साइटेड थी. लंबे समय के बाद आखिरकार फिल्मफेयर हमारे घर आ ही गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement