Bigg Boss 13: संस्कारी बेटे से हारी TV की फेमस बहू, क्यों नहीं जीत पाईं ट्रॉफी?

Bigg Boss 13 में रश्मि देसाई फोर्थ रनरअप बनकर रह गईं. इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि टीवी की बहू रश्मि देसाई संस्कारी बेटे सिद्धार्थ शुक्ला से बाजी हार गईं.

Advertisement
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बिग बॉस 13 ने कई मायनों में इतिहास रचा है. रियलिटी शो में टीवी वर्ल्ड के दो बड़े चेहरों ने शिरकत की. ये नाम थे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला. दोनों का नाम बिग बॉस 13 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में शामिल रहा. दोनों ही इंडस्ट्री में सालों से सक्रिय हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. रियलिटी शो के इतिहास पर नजर डालें तो ऐसा देखा गया है कि टीवी की बहुएं हमेशा हीरो पर भारी पड़ी हैं.

Advertisement

रश्मि को नहीं मिले सिम्पथी वोट्स

लेकिन सीजन 13 में इसके एकदम उलट देखने को मिला. यहां टीवी की पॉपुलर बहू देखती रह गईं और संस्कारी बेटे का रोल कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला विनर ट्रॉफी लेकर चले गए. रश्मि देसाई ने शो को जीतने की काफी कोशिश की. वुमन कार्ड, विक्टिम कार्ड हो या इमोशनल कार्ड, रश्मि देसाई ने हर एंगल को भुनाने का प्रयास किया. रियलिटी शो में उनकी निजी जिंदगी का तमाशा भी बना. लेकिन एक्ट्रेस को सिम्पथी वोट्स नहीं मिले, उल्टा लोगों ने उन्हें कंफ्यूज का टैग दे डाला.

Fixed बिग बॉस विनर होने के आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया जवाब

बादशाह-टीआरपी किंग बने सिद्धार्थ शुक्ला

रश्मि ने पूरे सीजन बैकफुट पर रहकर गेम खेला. उनमें टास्क खेलने का जुनून नहीं दिखा. रश्मि का पूरा गेम सिद्धार्थ शु्क्ला के इर्द-गिर्द ही घूमा. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की पर्सनैलिटी रश्मि के विपरीत दिखी. उन्होंने बिग बॉस का गेम वॉरियर और किंग मास्टर की तरह खेला. हालांकि सिद्धार्थ पर बदतमीज, एग्रेसिव होने के आरोप भी लगे, लेकिन बादशाह और टीआरपी किंग भी उन्हें ही कहा गया.

Advertisement

फिनाले से गायब थे Bigg Boss 13 के ये चार एक्स कंटेस्टेंट्स, क्या है वजह?

सिद्धार्थ के आगे पस्त सभी घरवाले

सिद्धार्थ ने विनर बनने की रेस में कई धुरंधर खिलाड़ियों को पछाड़ा है. यकीनन ही एक्टर के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं रही. बिग बॉस के पिछले सीजन्स को देखें तो जूही परमार, श्वेता तिवारी, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, शिल्पा शिंदे, उर्वशी ढोलकिया सालों तक टीवी पर राज करने के बाद बिग बॉस का हिस्सा बनीं और ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहीं. उनके सामने कोई भी हीरो नहीं चला. लेकिन सीजन 13 में रश्मि फोर्थ रनरअप बनकर रह गईं. इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि TV की बहू रश्मि देसाई संस्कारी बेटे सिद्धार्थ शुक्ला से बाजी हार गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement