देर रात अमृतसर में तेज आवाजों से दहले लोग, सोशल मीडिया पर किया शेयर

अमृतसर शहर में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक तेज आवाज से लोग सहम गए. नतीजतन सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया.

Advertisement
अमृतसर शहर का एरियल व्यू(फाइल फोटो-youtube) अमृतसर शहर का एरियल व्यू(फाइल फोटो-youtube)

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

पंजाब के अमृतसर शहर में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात दो तेज आवाजों से लोग दहल गए. हालांकि इन तेज आवाजों के पीछे के कारणों का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. लेकिन लोग इसका जिक्र सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और साथ ही इसके पीछे के कारणों की मालूमात करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने आजतक से बातचीत में इस तेज आवाज की घटना की पुष्ट‍ि की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रात एक से डेढ़ बजे के बीच शहरवासियों ने दो तेज आवाजें सुनी. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर दर्जनों यूजर्स ने तेज धमाके सुने जाने को लेकर लिखा. लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ऐसी किसी घटना की पक्की जानकारी होने से इनकार किया है.

स्थानीय प्रशासन ने देर रात शहर के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को समझाइश दी कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने देर रात शहरवासियों से कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर विश्वास न करें. सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है.'

बता दें कि पंजाब के अमृतसर शहर भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 33 किमी की दूरी पर है. इसलिए लोग इस घटना को पाकिस्तान द्वारा किसी बम या हवाई हमले से जोड़कर भी देख रहे हैं.

Advertisement

14 फरवरी का पुलवामा में हुए हमले के बाद से अब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बरकरार है. साथ ही बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद तो दोनों देशों की सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement