सोशल मीडिया पर सेलेब्स की सक्रियता की बात करें तो इनमें अमिताभ बच्चन काफी आगे हैं. वे हमेशा ट्विटर पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने मुहूर्त को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है.
अमिताभ बच्चन ने पूछा मजेदार सवाल
अमिताभ ने मुहूर्तों के पीछे भागने से मना करते हुए एक दिलचस्प ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- हम बगैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बगैर मुहूर्त के मृत्यु भी हो जाएगी भलीभांति जानते हैं...फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूं भागते हैं? कोई दे सकता है जवाब???
नाराज फैंस ने फिल्मफेयर को बताया Fixed, अवॉर्ड शो को बायकॉट करने की मांग
उनका यह सवाल है तो मजेदार. इस ट्वीट पर फैंस ने भी खूब मजे लिए हैं. एक फैन ने लिखा- मुहूर्त शॉट के बिना मूवी भी तो बनना चालू नहीं होती, श्रद्धा और हिंदू रीति रिवाज. वहीं एक फैन ने उल्टा अमिताभ के ही मजे लेते हुए लिखा- अभी नहीं मुहूर्त देख कर बोलेंगे.
खैर, सोशल मीडिया पर अमिताभ की यह मजेदार कन्वर्सेशन अक्सर ही चलता रहती है. वे किसी ना किसी बहाने अपने फैंस से जुड़े रहते हैं.
शिल्पा शिंदे संग अफेयर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
वर्क फ्रंट पर अमिताभ जल्द ही गुलाबो सिताबो, झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. गुलाबो सिताबो में अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे. वहीं चेहरे में इमरान हाशमी और ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा झुंड का टीजर रिलीज हो चुका है.
aajtak.in