बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के बारे में एक बार फिर से ट्वीट किया है. बिग बी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कोरोना वायरस से बचने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. अब अपने नए ट्वीट में उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है और लोगों से कहा है कि कोरोना को उलटा मत पड़ने दीजिए.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, "खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख्त 'कोरोना', को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! 'कोरोना' को उल्टा पढ़िए... हो जाएगा... 'नारोको'! अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को ढेरों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. पिछले दिनों अमिताभ ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें घर पर आई एक मेहमान का लोग सैनिटाइजर छिड़क कर और उसे नहला-धुला कर उसका स्वागत कर रहे थे.
लॉकडाउन में लाइव चैट करेंगी सनी, वीडियो से फैन्स को दिया किस
15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर
मनोरंजन जगत पर कोरोना की मार
एक बार देश इस समस्या से उबर जाए तो दोबारा फिल्मों का शूट शुरू किया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है जिसके चलते तकरीबन सभी काम ठप हो गए हैं. फिल्म जगत और टीवी जगत भी इस लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
aajtak.in