First look: 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में खुदाबख्श का रोल करेंगे ब‍िग बी

लंबे इंतजार के बाद ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान में अमिताभ बच्चन के लुक को र‍िवील कर द‍िया गया है. इस फिल्म में ब‍िग बी खुदाबक्श के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • ,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ का लुक कैसा होगा इसे लेकर लंबे वक्त से चर्चा थी. अमिताभ के कथित लुक की कई तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन उन्हें फर्जी बताया गया. आख‍िरकार फिल्म में अमिताभ के लुक को र‍िवील कर द‍िया गया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में ब‍िग बी 'खुदाबक्श' के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्‍म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement

यशराज फिल्म्स ने 25 सेकेंड का एक वीड‍ियो जारी कर अमिताभ के किरदार को र‍िवील किया है. क‍िरदार देखने में काफी खतरनाक है. इस लुक में बिग बी पानी के एक जहाज पर खड़े नजर आ रहे हैं. रिलीज हुए मोशन पोस्‍टर की शुरुआत एक उड़ते हुए बाज से होती है. बिग बी खुदाबक्‍श के लुक में हाथों में तलवार पकडे और सफेद दाढ़ी-मूछ में नजर आ रहे हैं.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को हॉलीवुड फिल्म "पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन" का इंडियन वर्जन भी माना जा रहा है. हालांकि फिल्म की कहानी क्या है इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है. इसे एक पीरियड ड्रामा बताया जा रहा है जो एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है.

फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी.  कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement