महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है. ट्विटर पर लोग उद्धव ठाकरे की सरकार पर बड़े सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी इस हिंसा की निंदा की है. अनुपम के साथ-साथ एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट कर कहा कि उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
अनुपम खेर भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुखी और भयभीत करने वाला है. आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है. मानवता का जघन्य अपराध है ये.'
वहीं, फरहान अख्तर ने ट्वीट में लिखा, 'इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली. भीड़तंत्र की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द किया जाएगा.'
फरहान और अनुपम के ट्वीट को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि फरहान अख्तर और अनुपम खेर अपने फिल्मी करियर के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय के लिए भी चर्चा में रहते हैं. ये दोनों एक्टर बड़े-बड़े मुद्दों पर अपने विचार ट्विटर की मदद से व्यक्त करते रहते हैं.
क्या है मामला
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पालघर की मॉब लिंचिंग की वारदात को लेकर उद्धव सरकार पर उंगलियां उठ रही हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, इस वारदात के पीछे कोई मजहबी रंग नहीं हैं. चोर-डाकू समझकर ग्रामीणों ने दो साधु समेत तीन लोगों को मार डाला.
लड्डू खाते हुए तारा सुतारिया का थ्रौबैक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
संजीदा ने बिना बताए खत्म किया आमिर संग रिश्ता, चली गई थीं मां के घर!
पालघर मॉब लिंचिंग: चोर-डाकू की थी अफवाह, पहले भी हुआ था लोगों पर हमला
दरअसल, पालघर जिले में जिस जगह मॉब लिंचिंग की ये वारदात हुई है, वहां लॉकडाउन के बाद से लोग दिन-रात लगातार खुद पहरेदारी कर रहे हैं. इलाके में चोर, डाकुओं के घूमने की अफवाह थी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'मॉब लिंचिंग की जो घटना हुई है, वहां पर तीन लोग बिना इजाजत के बाहर के स्टेट में जा रहे थे. उन्होंने मेन रोड से ना जाकर ग्रामीण सड़क से जाने की कोशिश की, वहीं पर उनको पकड़ा गया. गांव वालों को लगा कि शायद चोरी करने आए हैं, इसकी वजह से हमला हुआ है और तीन लोगों की मौत हुई.'
aajtak.in