अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पुरानी फोटो शेयर कर मजेदार किस्सा फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उनपर लंगूर ने हमला किया था. जानें क्या है पूरा माजरा..
बिग बी की शेयर की हुई तस्वीर में वे एक लंगूर को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा- ''ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग के दौरान लंगूर को खाना खिला रहा था. तभी दूसरा लंगूर आया और उसने मेरे मुंह पर हमला किया. दूसरे लंगूर को लगा मैं उसे नजरअंदाज कर रहा हूं. हाहाहाहहाहा....''
सलमान ने बताया कौन सा एक्टर ले सकता है अमिताभ की जगह
उन्होंने लंगूर के जोरदार हमले के बारे में बताते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, वो हमला धीमा नहीं बहुत तेज का था. जैसे कि किसी ने चेहरे पर पूरे फोर्स के साथ हमला किया हो. लेकिन यह प्यार था. वे काफी सभ्य जंतु होते हैं. वे उसी खाने पर जीते हैं जो टूरिस्ट उन्हें प्यार से खिलाते हैं.
अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या को रेखा ने इस मकसद से लिखा था खत
एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा वे सैराट के डायरेक्टर की फिल्म झुंड और आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में दिखेंगे.
हंसा कोरंगा