विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर और अमिताभ

महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा लिखी और प्रोड्यूस की गई पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के ट्रेलर लॉन्च पर शि‍रकत की.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 10 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा लिखी और प्रोड्यूस की गई पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के ट्रेलर लॉन्च पर शि‍रकत की.

निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, अमिताभ और आमिर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. विधु विनोद ने आमिर के साथ '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'एकलव्य' में काम कर चुके हैं और जल्द  ही फिल्म 'वजीर' में नजर आएंगे.

Advertisement

बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता विधू विनोद फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के जरिए हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. विधु द्वारा लिखी गई इस फिल्म की कहानी अमेरिका और मैक्सिको के बीच होने वाले गैंगवार पर आधारित है.

फिल्‍म 'ब्रोकन हॉर्सेज' की स्‍टार कास्‍ट में 'द जज', 'मेन इन ब्‍लैक', 'जैकेट' जैसी कई बेहतरीन फिल्‍मों के एक्‍टर विनसेंट डि‍'ऑनोफरीओ नजर आएंगे. इसके अलावा 'क्रेजी', 'अल्‍फा डॉग' जैसी फिल्‍मों के एक्‍टर एनटॉन येलचिन भी फिल्‍म का हिस्‍सा हैं. फिल्‍म में स्‍पैनिश एक्‍ट्रेस मारिया वेलवर्दे के अलावा थॉमस जेन, सीन पैट्रिक और क्रिस मारगेट भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement