भूस्खलन के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, 10 हजार श्रद्धालु फंसे

जम्मू के रामबन इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. जम्मू और आस-पास के इलाकों में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हुए हैं.

Advertisement
Amarnath Yatra Amarnath Yatra

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

जम्मू के रामबन इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. जम्मू और आस-पास के इलाकों में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, गुजरात और दूसरे प्रदेशों से आए तीर्थयात्रियों को कठुआ में रोक लिया गया है ताकि आगे भीड़ का जमाव रोका जा सके. फिलहाल किसी अमरनाथ यात्री को जम्मू नहीं जाने दिया जा रहा है. उनके लिए 85 किलोमीटर दूर कठुआ के डिग्री कॉलेज में मुफ्त ठहरने का इंतजाम किया गया है.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रामबन और बनिहाल इलाके के बीच भूस्खलन की करीब आधा दर्जन घटनाएं हुई हैं. मौसम साफ होने के बाद ही रास्तों का मलबा हटाया जा सकेगा. पुलिस के मुताबिक इन हालात में यात्रियों का आगे बढ़ना खतरनाक साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement