समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह अचानक गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे तो एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया. इसके बाद महंत आदित्यनाथ से मुलाकात की.
सूत्रों की मानें तो इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके पहले अमर सिंह को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा के कार्यक्रम में देखा गया था.
ज्ञात हो कि अमर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही सपा प्रमुख के साथ मुलाकात की थी. तब इन चर्चाओं को जोर मिला था कि पार्टी उन्हें राज्यसभा चुनाव का टिकट दे सकती है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.
ऐसे में गुरुवार को बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को राजनीतिक समीकरण के तौर पर देखा जा रहा है.
- इनपुट IANS
aajtak.in