योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखपुर पहुंचे अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह अचानक गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे तो एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया. इसके बाद महंत आदित्यनाथ से मुलाकात की.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 21 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह अचानक गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे तो एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया. इसके बाद महंत आदित्यनाथ से मुलाकात की.

सूत्रों की मानें तो इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके पहले अमर सिंह को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा के कार्यक्रम में देखा गया था.

Advertisement

ज्ञात हो कि अमर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही सपा प्रमुख के साथ मुलाकात की थी. तब इन चर्चाओं को जोर मिला था कि पार्टी उन्हें राज्यसभा चुनाव का टिकट दे सकती है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.

ऐसे में गुरुवार को बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को राजनीतिक समीकरण के तौर पर देखा जा रहा है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement