समर्थकों को हार्दिक की विवादास्पद नसीहत, 'खुदकुशी नहीं, दो-तीन पुलिसवालों का कत्ल करो'

पटेल आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को सूरत में विवादास्पद बयान दिया है कि पटेल समुदाय के नौजवानों को खुदकुशी करने की जगह दो-तीन पुलिसवालों की हत्या कर देनी चाहिए.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

पटेल आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को सूरत में विवादास्पद बयान दिया है कि पटेल समुदाय के नौजवानों को खुदकुशी करने की जगह दो-तीन पुलिसवालों की हत्या कर देनी चाहिए.

हार्दिक पटेल ने विपुल देसाई नाम के एक युवक को नसीहत दी, 'पटेल कभी आत्महत्या नहीं करते.' उन्होंने कहा, 'अगर तुम्हारे पास हिम्मत है तो दो-तीन पुलिसवालों को मार डालो.' गौरतलब है कि विपुल देसाई ने आंदोलन के समर्थन में अपनी जान देने की बात कही थी. हार्दिक पटेल एक स्थानीय न्यूज चैनल की टीम के साथ विपुल देसाई के घर पर पहुंचे थे.

Advertisement

सरदार पटेल ग्रुप ने हार्दिक के बयान को खारिज किया
हालांकि सरदार पटेल ग्रुप के संयोजक लालजी पटेल ने हार्दिक पटेल के बयान से किनारा कर लिया है. गौरतलब है कि लालजी पटेल ने ही पटेल समुदाय के लिए ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की थी.

लालजी पटेल ने कहा, 'हमारा आंदोलन गांधीवादी है. इसलिए हमें किसी की हत्या की बात नहीं करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हार्दिक का बयान गलत था. हमें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे समाज में टकराव हो.'

हार्दिक पर नोटों की बारिश
सूरत के पुनागांव इलाके में आयोजित एक गुजराती लोक डायरा कार्यक्रम में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के सर्वे सर्वा हार्दिक पटेल अपने काफिले के साथ पहुंचे थे. एक तरफ लोक डायरा में गाने आए कलाकार गुजराती भाषा में लोकगीत गा रहे थे तो दूसरी तरफ पाटीदार समाज के लोग हार्दिक पटेल पर नोटों की बरसात कर रहे थे. मंच पर नोटों की बरसात करने वाले लोगों को एक बार भी हार्दिक पटेल ने ना रोका और ना ही टोका.

Advertisement

रात को 8 बजे से 12 बजे तक यानि करीबन 4 घंटे तक चले इस लोक डायरा के कार्यक्रम में लाखों रुपये यूं ही उड़ाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement