आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान हुईं ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार

सोनी राजदान हाल ही में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हो गईं. अब वह इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने वाली हैं.

Advertisement
सोनी राजदान सोनी राजदान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के क्रेडिट कार्ड से किसी ने कुछ ही मिनटों में 19 ट्रांजेक्शन कर लिए. इससे सोनी काफी डरी हुई भी हैं. वो कार्ड सोनी ज्यादा यूज भी नहीं करतीं और वह उनके लॉकर में ही रहता है.

सोनी ने एक अखबार को बताया, 'वो कार्ड या तो मेरे लॉकर में रहता है या तो मेरे पर्स में. मैं दूसरे कार्ड से अपने ट्रांजेक्शन करती हूं. मैं अपनी बेटी शाहीन के साथ साउथ मुंबई में थी तब मुझे ओटीपी का मैसेज आया. मुझे लगा ये कोई पुराना मैसेज होगा जो फिर से आ गया होगा. कुछ ही सेकंड में मेरे फोन पर बहुत से मैसेज्स आने लगे. बैंक ने जल्दी मेरा कार्ड ब्लॉक दिया और मुझे आश्वासन दिया कि मुझे इन सब के लिए पेमेंट नहीं करना होगा. लेकिन अब मैं बहुत डरी हुई हूं. क्या होता अगर मैं उन मैसेज्स को नहीं देखती. मैं अब तक लूट गई होती.'

Advertisement

सोनी ने अंतिम बार अपना कार्ड सिंगापुर एयरपोर्ट पर यूज किया था. वो अब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement