शहनाज गिल नहीं, इस बिग बॉस कंटेस्टेंट संग सिद्धार्थ शुक्ला ने शेयर की बेस्ट मेमोरी

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की जर्नी काफी मजेदार रही थी. उनकी घर में कई कंटेस्टेंट्स संग लड़ाई हुई. लेकिन शहनाज गिल ऐसी थीं जिनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पूरी जर्नी तय की.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी शहनाज गिल थीं. सिद्धार्थ का घर में ज्यादातर समय शहनाज संग बीतता था. लेकिन एक इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ शुक्ला से शो की बेस्ट मेमोरी के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने शहनाज गिल का जिक्र तक नहीं किया. बल्कि उन्होंने ऐसे शख्स का नाम लिया जिसके बारे में सुनकर फैंस भी चौंक जाएंगे.

Advertisement

किसके साथ बीतीं सिद्धार्थ की बेस्ट मेमोरी?

TOI को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि और उनकी एक तस्वीर से नजरें नहीं हटा पा रहे थे. उन्होंने रश्मि देसाई संग अपने फिनाले डांस परफॉर्मेंस को बेस्ट मोमेंट्स में शामिल किया. सिद्धार्थ के मुताबिक, रश्मि और उनका फिनाले परफॉर्मेंस बेस्ट था. रश्मि संग अपने डांस एक्ट की तस्वीर को देखते हुए ने कहा- मुझे ये फोटो काफी पसंद है. मुझे पता नहीं ये तस्वीर क्यों मुझे इतनी पसंद है.

क्या शहनाज गिल के स्वयंवर शो करने से अपसेट हैं सिद्धार्थ शुक्ला? एक्टर ने किया खुलासा

''ये फिनाले का एक्ट था. जहां अपनी परफॉर्मेंस से रश्मि और मैंने बताया कि हम प्रोफेशनली एक दूसरे के साथ कितने परफेक्ट हैं. लेकिन जैसे ही कैमरा ऑफ होता है हम दुश्मन बन जाते हैं. ये शूट करना काफी फनी रहा था. ये फन एक्ट था. इसे शूट करते वक्त हमने अपनी नफरतों को साइड किया और अच्छे से शूट खत्म किया.''

Advertisement

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद किन कंटेस्टेंट्स से हुई सिद्धार्थ शुक्ला की बातचीत?

इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि संग अपनी इक्वेशन पर भी बात की. एक्टर ने कहा- शो खत्म होने के बाद मेरी रश्मि से बात नहीं हुई है. लेकिन मुझे यकीन है जब भी हमारे रास्ते टकराएंगे हम अच्छे से मिलेंगे. अभी हम दोनों के बीच चीजें बेहतर हैं. बता दें, बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जबरदस्त लड़ाईयां हुई थीं. रश्मि ने सिद्धार्थ के बारे में अतीत से जुड़ी कई भली बुरी बातें कही थीं. वहीं सिद्धार्थ भी कम नहीं थे. वे बात बात पर रश्मि पर तंज कसते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement