अली फजल ग्रैंड प्रिक्स में करेंगे अपनी हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' का प्रमोशन

बॉलीवुड एक्टर अली फजल अपनी हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' के प्रमोशन के लिए इस साल फार्मूला1 मलेशियन ग्रैंड प्रिक्स में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Ali Fazal Ali Fazal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अली फजल अपनी हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' के प्रमोशन के लिए इस साल फार्मूला1 मलेशियन ग्रैंड प्रिक्स में मौजूद रहेंगे.

फार्मूला1 रेस मार्च के अंत में मलेशिया में होगी. इसके कुछ दिन बाद यानी तीन अप्रैल को 'फ्यूरियस 7' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी. अली फजल ने एक बयान में कहा, 'हां, मैं इस अनुभव को पाने को लेकर सच में उत्साहित हूं. आशा करता हूं कि मेरी शूटिंग संबंधी डेट मुझे इसमें शामिल होने से नहीं रोकेंगी. कार तो कार होती हैं और पुरुष मंगल ग्रह से आए हैं. हिसाब लगाओ.'

Advertisement

मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' में अली फजल पर तीन सीन फिल्माए गए हैं. इसमें विन डीजल और ड्वेन जॉनसन भी हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement