कारों वाली फिल्म फ्यूरियस 7 का ट्रेलर रिलीज

हिंदुस्तान में हॉलीवुड की जिन फिल्मों की फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा मशहूर है, उनमें से एक है ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज. इसकी सातवीं फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
Movie Furious 7 Movie Furious 7

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

हिंदुस्तान में हॉलीवुड की जिन फिल्मों की फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा मशहूर है, उनमें से एक है ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज. इसकी सातवीं फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

इस बार बात सबसे अलग है क्योंकि ये एक्टर पॉल वॉकर की आखिरी फिल्म है. वॉकर का पिछले साल 30 नवंबर 2013 को कार एक्सिडेंट में निधन हो गया था. वह 2001 में आई सीरीज की पहली फिल्म द फास्ट एंड द फ्यूरियस में बतौर ब्रायन ओ कॉनर नजर आए थे और तबसे विन डीजल समेत फिल्म के मूल किरदारों का लगातार हिस्सा रहे. उनके और फिल्म के प्रशंसकों में फ्यूरियस 7 को लेकर नए किस्म का अवसाद मिश्रित उत्साह है.

Advertisement

ट्रेलर की अगर बात करें तो इस बार कारें आसमान से उतरती हैं. एक लूट के लिए प्लेन से कारें ड्रॉप होती हैं और फिर अंतहीन रोमांच और रफ्तार का सिलसिला शुरू होता है. फिल्म में विन डीजल, पॉल वॉकर और ड्वेन जॉनसन के अलावा मिशेल रॉड्रिग्ज और जैसन स्टाथम हैं. फिल्म की कहानी फास्ट एंड फ्यूरियस 6 से आगे बढ़ती है. डॉमिनिक, ब्रायन और उनकी टीम ओवेन शॉ को हराकर अपनी नॉर्मल जिंदगी जीने अमेरिका लौट आई है. मगर शॉ का बड़ा भाई इयान अब उनके पीछे पड़ गया है. इस बार चेज के इस अल्टिमेट गेम में रेगिस्तान भी है और ज्यादा एक्शन भी.

क्रिस मॉर्गन की लिखी और जेम्स वैन की डायरेक्ट की इस फिल्म को अमेरिका में 3 अप्रैल 2015 को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म फ्यूरियस 7 का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement