अलादीन फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर ने छोड़ा शो, लिखा इमोशनल गुडबाय नोट

अवनीत कौर ने लिखा- अपनी जिंदगी के एक हिस्से को छोड़ रही हूं. यास्मिन का रोल मेरे दिल के हमेशा करीब रहा है. एक ऐसा कैरेक्टर जिसकी शुरुआत फेयरीटेल के विपरीत एक वॉरियर प्रिंसेस की तरह हुई. इस किरदार से मैंने काफी कुछ सीखा.

Advertisement
अवनीत कौर अवनीत कौर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

अलादीन: नाम तो सुना होगा में यास्मिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ये शो छोड़ दिया है. अवनीत के शो को अलविदा कहने से उनके फैंस काफी निराश हैं. अवनीत ने इंस्टा पर गुडबाय नोट लिखकर फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

अवनीत कौर ने लिखा गुडबाय नोट

अवनीत ने लिखा- अपनी जिंदगी के एक हिस्से को छोड़ रही हूं. यास्मिन का रोल मेरे दिल के हमेशा करीब रहा है. एक ऐसा कैरेक्टर जिसकी शुरुआत फेयरीटेल के विपरीत एक वॉरियर प्रिंसेस की तरह हुई. इस किरदार से मैंने काफी कुछ सीखा. घुड़सवारी से लेकर अपने स्टंट खुद करना. मैं सही मायने में एक प्रिंसेस थी. मेरी जर्नी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए हर किसी का धन्यवाद. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.

Advertisement

खबरें हैं कि शो में अवनीत कौर की जगह अब आशी सिंह यास्मिन का रोल निभाएंगी. आशी सिंह मशहूर टीवी शो ये उन दिनों की बात है से पॉपुलर हुई हैं.

आर्मी में सर्जन थे ऋचा चड्ढा के नाना जी, डॉक्टर्स डे पर यूं किया याद

ब्रीद का ट्रेलर रिलीज: बेटी की तलाश में पि‍ता,क्या दमदार होगी सीरीज?

हालांकि अवनीत शो क्यों छोड़ रही हैं अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. अवनीत फेमस टीवी सेलेब्रिटी हैं. अवनीत टिक टॉक पर भी काफी फेमस थीं. अवनीत ने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. इनमें चंद्र नंदिनी, मेरी मां, सावित्री, हमारी सिस्टर दीदी, एक मीठी मुस्कान, झलक दिखला जा-5, डांस के सुपरस्टार्स शामिल हैं. अवनीत फिल्म मर्दानी 2 में नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement