अब इस ऑफिसर की बायोपिक में दिखेंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब एक ऑफिसर की बायोपिक में नजर आ रहे हैं. एटीएस चीफ केपी रघुवंशी की जिन्दगी पर बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार नजर आएंगे.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आजकल जिस भी चीज को छूते हैं वो सोना हो जाती है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' को दर्शकों से काफी सराहना मिली.

अब अक्षय अब परदे पर एटीएस चीफ केपी रघुवंशी की भूमिका निभाने जा रहे हैं. एटीएस चीफ केपी रघुवंशी की जिन्दगी पर फिल्म बनने जा रही है जिसमें अक्षय रघुवंशी की भूमिका में निभाएंगे.

Advertisement

जलील शेरवानी ने बताया है कि निर्माता मंजू भारती केपी रघुवंशी की जिन्दगी और क्रैक-60 पर फिल्म बनाना चाहती थी. फिल्म की कहानी दिलचस्प लगी और अब इसे लिखा जा रहा है. इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

फिल्म सी-60 की कहानी भी केपी रघुवंशी के जीवन से जुड़ी होने के साथ-साथ इनके द्वारा बनाई गई इस टीम के इर्द गिर्द घूमेगी कि किस तरह क्रैक 60 का गठन हुआ और वो नक्सलियों से लड़े जिसमें रघुवंशी के रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार .

गौरतलब है पिछले कुछ समय में अक्षय ने 'हॉलिडे', 'बेबी', 'गब्बर इज बैक' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों की हैं और खूब वाहवाही बटोरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement