अक्षय कुमार के रिश्तेदार एक्टर सचिन का निधन, 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करीबी रिश्तेदार और टीवी एक्टर सचिन कुमार का निधन हो गया है. एक्टर 42 साल के थे. सचिन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.

Advertisement
सचिन कुमार सचिन कुमार

aajtak.in / अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करीबी रिश्तेदार और टीवी एक्टर सचिन कुमार का निधन हो गया है. एक्टर 42 साल के थे. सचिन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. एक्टर के यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.

अक्षय के करीबी सचिन कुमार का निधन

टीवी और फिल्म जगत के सितारे सचिन को याद कर भावुक हो रहे हैं. एक्टर दीपक तिजोरी, चेतन हंसराज, कंवलजीत आनंद जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है. सचिन कुमार ने वैसे तो लंबे समय पहले ही एक्टिंग करियर छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने कुछ सदाबहार शोज में काम कर लोगों को इंप्रेस किया था. सचिन ने कहानी घर घर की और लज्जा जैसे बेहतरीन सीरियल में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. उनके निधन से अब हर कोई दुखी है.

Advertisement

शाहरुख खान को लॉकडाउन में मिली ये 5 बड़ी सीख, पोस्ट शेयर कर बोले...

प्रियंका चोपड़ा का दिखा मस्ती भरा अंदाज, डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल

एक्टर्स ने किया शोक प्रकट

सचिन के साथ काम करने वाले एक्टर कंवलजीत सिंह ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है. वो लिखते हैं- सचिन कई साल पहले एक शो में मेरे को-स्टार थे. वो मुझे लाने से लेकर छोड़ने तक, सबकुछ करते थे. अपने दोस्तों से मुझे मिलवाना, फिर बाद में उनका मेरा दोस्त बन जाना. हमने बेहतरीन समय साथ बिताया है. बहुत जल्दी चले गए. दुखी हूं. यार तू दिखता शैतान था लेकिन तू बहुत अच्छा था.

सचिन के साथ एक्टर राकेश पॉल ने भी काम कर रखा है. उनके निधन से वो भी शोक में डूब गए हैं. वो सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि उन्हें सचिन का मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा याद रहेगाबता दें कि सचिन कुमार वैसे तो दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 12 सालों से वो मुंबई थे. अब उनके चले जाने के बाद हर कोई गहरे दुख में है

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement