अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर हुआ रिलीज

आने वाली फिल्म 'रुस्तम' में नौसेना के अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. ट्रेलर के जरिए 'रुस्तम' की कहानी बयान होती नजर आ रही है. इस फिल्म में अक्षय नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ट्रेलर में अक्षय कुमार देशभक्ति के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अक्षय 'मेरी युनीफॉर्म मेरी आदत जैसे की सांस लेना अपने देश की रक्षा करना' जैसे डायलॉग बोलते दिखे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नौसेना अधिकारी रुस्तम पावरी के हाथो खून हो जाता है और इस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इससे पहले भी इस फिल्म के पोस्टर्स को लोगों ने खूब पसंद किया है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का ट्रेलर शेयर किया.

यह फिल्म केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य के केस पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय नेवी ऑफिसर की भूमिका में हैं. यह फिल्म 'बेबी' और 'स्पेशल 26' की परम्परा की है जिसमें अक्षय कुछ हटके कर रहे हैं.

फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा इलियाना, अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement