अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना- बीजेपी ने की गांव, किसान और युवाओं की अनदेखी

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास को बुरी तरह आहत किया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. तीन वर्षों में बीजेपी ने गांव-किसान और युवाओं की घोर उपेक्षा की है.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो-पीटीआई) अखिलेश यादव (फाइल फोटो-पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास को बुरी तरह आहत किया: अखिलेश यादव
  • तीन वर्षों में बीजेपी ने गांव-किसान और युवाओं की घोर उपेक्षा की: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास को बुरी तरह आहत किया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बदले की भावना से किसी भी कार्रवाई को उचित नहीं मानती है. राग-द्वेष से सरकारें काम नहीं कर सकती हैं. समाजवादी पार्टी न्यायिक प्रणाली पर भरोसा करती है. अदालत पर विश्वास है कि वहां से सभी को न्याय मिलेगा. सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि बिना भेदभाव के सबके साथ न्याय करे.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास को बुरी तरह आहत किया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. तीन वर्षों में बीजेपी ने गांव-किसान और युवाओं की घोर उपेक्षा की है. बीजेपी की किसानों और गांवों के विकास में न तो कोई रूचि है और न ही नौजवानों को रोटी-रोजगार देने की उसकी नीयत रही है. महज तुकबंदी में बीजेपी सरकार ने अपने तीन साल निकाल लिए हैं. इससे किसी का पेट भरने वाला नहीं है. बीजेपी का विजन नाश करने वाला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जातिगत जनगणना को लेकर UP विधानसभा में हंगामा, सपा-कांग्रेस ने उठाई मांग

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी दावे चाहे जितने करें, हकीकत में उनका एक भी दावा कसौटी पर खरा उतरने वाला नहीं है. किसानों की हालत बहुत खराब है. दोगुनी आय तो मृग मरीचिका है ही, बीजेपी राज में किसानों के जरिए आत्महत्या किए जाने की सामान्य घटना हो गई है. नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है. युवा पीढ़ी के सपनों को चकनाचूर करने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को कुंठित करने की पूरी साजिश है.

'डबल इंजन सरकार पूरी तरह ठप्प'

अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के मुख्यमंत्री के दावों का अब कोई विश्वास नहीं करता है. देश-प्रदेश में डबल इंजन सरकार पूरी तरह ठप्प है. महिलाओं का उत्पीड़न और बच्चियों से बलात्कार पूरी भारतीय संस्कृति के लिए अभिशाप है. जनता को उलझाए रखने के लिए आंकड़ों का खेल तमाशा दिखाने में बीजेपी नेताओं को दक्षता है. सत्ता का दुरुपयोग बीजेपी की राजनीतिक आदत है.

यह भी पढ़ें: BJP सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- समाज में घुलता जा रहा नफरत का जहर

अखिलेश यादव ने कहा, 'एक स्वस्थ लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने विरोध को प्रकट करने का अधिकार सभी को होता है. विकास में पक्षपात नहीं हो सकता है. विकास को रोकना और समाज को पीछे की ओर ले जाना राजनीतिक पाप है. सामाजिक सद्भाव ही विकास का रास्ता खोलता है.'

Advertisement

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब देश में सारे इंजन बदलने का समय आ गया है. हर ओर भ्रष्टाचार का तानाबना बुना जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश में क्यों पिछड़ता जा रहा है? इसकी देश-दुनिया में क्यों बदनामी हो रही है? बीजेपी को अपने कारनामों का ब्यौरा देना होगा, नहीं तो जनता हिसाब-किताब लेना अच्छी तरह जानती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement