तेज प्रताप की शादी में पहुंचे अखिलेश-डिंपल, लालू पर दिया ये बयान

डिंपल यादव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि वह लालू परिवार की खुशियों में शरीक होने के लिए पटना पहुंची हैं. डिंपल ने कहा कि वह तेज प्रताप यादव की शादी में शिरकत करेंगी और नए जोड़े को आशीर्वाद देंगी.

Advertisement
अखिलेश यादव और डिंपल यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और डिंपल यादव (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह / सना जैदी

  • पटना,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी में शरीक होने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ पटना पहुंच चुके हैं.

अखिलेश और डिंपल विशेष विमान से लखनऊ से पटना पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनका स्वागत समाजवादी पार्टी के सांसद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव और आरजेडी विधायक भोला यादव ने किया.

Advertisement

डिंपल यादव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि वह लालू परिवार की खुशियों में शरीक होने के लिए पटना पहुंची हैं. डिंपल ने कहा कि वह तेज प्रताप यादव की शादी में शिरकत करेंगी और नए जोड़े को आशीर्वाद देंगी.

लालू परिवार के ऊपर मुश्किलों के बादल छाए होने पर डिंपल यादव ने कहा कि दुख और सुख जीवन का हिस्सा है, जो आते और जाते रहते हैं. इस वक्त लालू परिवार में खुशियों का माहौल है.

अखिलेश यादव ने भी आज तक से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह पटना तेज प्रताप यादव और लालू परिवार को शुभकामनाएं देने के लिए आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement