माकन ने किया फेसबुक लाइव, कहा- केजरीवाल में इच्छाशक्ति नहीं

माकन ने लाइव में कहा- दिल्ली शहर में लगातार पब्लिक ट्रांसपोर्ट नीचे गिर रहा है. मेट्रो देरी से चली रही है और डीटीसी बसें भी कम हैं. इसकी पूरी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है. जब से केजरीवाल सरकार आयी है, तब से अबतक एक भी डीटीसी बस नहीं खरीदी गई.

Advertisement
अजय माकन (फाइल) अजय माकन (फाइल)

मणिदीप शर्मा

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

दिल्ली शहर में प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी के साथ फेसबुक लाइव किया. इस लाइव में उन्होंने शहर के प्रदूषण पर अपनी राय रखी. माकन ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना भी साधा और कहा- केजरीवाल में शासन की इच्छा शक्ति नहीं है.

माकन ने कहा- पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेकार 

माकन ने लाइव में कहा- दिल्ली शहर में लगातार पब्लिक ट्रांसपोर्ट नीचे गिर रहा है. मेट्रो देरी से चली रही है और डीटीसी बसें भी कम हैं. इसकी पूरी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है. जब से केजरीवाल सरकार आयी है तब से अबतक एक भी डीटीसी बस नहीं खरीदी गई.

Advertisement

केंद्र को दिल्ली सरकार को गाइड करना चाहिए 

माकन ने कहा- अरविंद केजरीवाल में शासन की इच्छा शक्ति नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार को गार्जियन की तरह काम करना चाहिए था. केंद्र सरकार को आगे बढ़कर दिल्ली सरकार को गाइड करना चाहिए. माकन ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये निराशाजनक है कि एनवायरनमेंट टैक्स का 787 करोड़ रुपया यूं ही पड़ा रह गया और राज्य सरकार ने इस्तेमाल तक नहीं किया. इस पैसे को इस्तेमाल करने के लिए केंद्र और एलजी दोनों को सामने आना चाहिए था और दिल्ली सरकार को गाइड करना चाहिए था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement