अजय देवगन की इस फिल्म का बनेगा पंजाबी रीमेक, जानें कौन करेगा लीड रोल

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' का रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म में अजय एक पुलिसमैन की भूमिका में थे.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' का रीमेक बनने जा रहा है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍ि‍स पर खासी सफलता पाई थी. अब सूत्रों के मुताबिक फिल्म का पंजाबी रीमेक बनने जा रहा है.

बता दें कि फिल्म तेलुगु और तमिल में पहले ही बन चुकी थी. इसके बाद रोहित शेट्टी ने इसे हिंदी में बनाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और लोगों ने पुलिस की वर्दी में अजय देवगन के अंदाज को काफी पसंद किया था.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस के 'सिंघम' हैं अजय देवगन, पिछली 5 फिल्मों ने कमाए हैं 509 करोड़

फिल्म के इस रीमेक वर्जन में पंजाबी अभिनेता ''पर्मिश वर्मा'' मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर ये घोषणा की.

अजय ने ट्वीट के जरिए लोगों तक ये जानकारी साझा की. पर्मिश एक अभिनेता के साथ-साथ काफी मशहूर गायक भी हैं. फिल्म की घोषणा होने पर पर्मिश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा- ''मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि दक्षिण और बॉलीवुड की हिट फिल्म के पंजाबी रीमेक में मुझे सिंघम का किरदार निभाने का मौका मिला रहा है. मैं वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करता हूं. साथ ही अपने परिवार और प्रशंसकों को बधाई देना चाहता हूं.''

बॉक्स ऑफिस पर अजय की दमदार वापसी, काजोल नहीं ये थीं 'सिंघम' का पहला प्यार

Advertisement

बता दें कि अजय देवगन इन दिनों अपना बर्थडे मनाने पेरिस गए हुए हैं और फैमेली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसमें अजय एक आयकर अधिकारी की भूमिका में नजर आए. फिल्म ने जोरदार कमाई की है और साल की बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement