मुंबई में एअर इंडिया के विमान के इंजन में फंसने से एक ग्राउंड स्टाफ की मौत हो गई. एअर इंडिया की विमान संख्या AI 619 मुबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी. इसी वक्त हादसा हुआ.
प्राप्त सूचना के मुताबिक, एअर इंडिया का ये कर्मचारी टेक्निशियन था और विमान के उड़ान भरने के समय इंजन की चपेट में आ गया. हादसे में इस कर्मचारी की मौत हो गई. यह हादसा मुंबई एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल पर हुआ. हादसा रात के करीब 9 बजे हुआ.
अब तक मिली सूचना के अनुसार ये हादसा को-पायलट की गलती से हुई. जब टेक्निशियन इंजन के सामने था तभी को-पायलट ने इंजन चालू कर दिया. नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है और कहा कि इसकी जांच की जाएगी.
एअर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए टेक्निशियन की मौत पर गहरा दुख जताया है.
संदीप कुमार सिंह