पाकिस्तान ने दोहराई करतूत, अजीत डोवाल से पहले अलगाववादियों से मिलेंगे पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज

भारत-पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर अलगाववादियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. खबर है कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने हुर्रियत नेताओं को बातचीत का न्योता भेजा है.

Advertisement
Sartaz aziz Sartaz aziz

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:16 AM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर अलगाववादियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पाकिस्तानी उच्चायोग ने 23 अगस्त को हुर्रियत नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि हुर्रियत ने भी यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

पाकिस्तान के इस प्रस्ताव के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने बुधवार सुबह श्रीनगर में आपात बैठक बुलाई. APHC चेयरमैन फारूक ने हुर्रियत कांफ्रेंस की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक बुलाई, जिसमें पाकिस्तानी उच्चायोग के न्योते को स्वीकार कर लिया.

Advertisement

सरताज अजीज से मुलाकात का न्योता
याद रहे कि 23 अगस्त को ही भारत के एनएसए अजीत डोवाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के बीच दिल्ली में आधिकारिक बैठक होनी है. सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के शीर्ष अलगाववादी नेताओं को इसी दिन सरताज अजीज से मुलाकात का न्योता भेजा गया है. मीरवाइज उमर फारूक के पास पाक उच्चायोग का लिखित न्योता है. उनके अलावा सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक को भी सरताज अजीज से मिलने के लिए बुलाया गया है.

पिछली बार भी जब भारत पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर बातचीत होने वाली थी, पाकिस्तान ने अलगाववादियों से बात की थी, जिसके बाद भारत ने ये वार्ता रद्द कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement