NSA स्तर की बातचीत में एक-दूसरे को आतंकवाद पर डोजियर सौंपेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक में आतंकवाद पर दोनों देशों के डोजियर का मुद्दा छाया रहेगा. दोनों देश आतंकवाद पर डोजियर तैयार कर रहे हैं.

Advertisement
अजीत डोभाल अजीत डोभाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक में आतंकवाद पर दोनों देशों के डोजियर का मुद्दा छाया रहेगा. दोनों देश आतंकवाद पर डोजियर तैयार कर रहे हैं.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने हाल के गुरदासपुर और जम्मू हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर डोजियर बनाने का काम खुफिया एजेंसियों को दिया है.

Advertisement

23 अगस्त को दिल्ली में होगी मुलाकात
गौरतलब है कि डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज 23 अगस्त को नई दिल्ली में आधिकारिक मुलाकात करेंगे. रूस के उफा में पिछले महीने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए समझौते के तहत यह बैठक हो रही है.

भारत ने NSA अजित डोभाल और सरताज अजीज के बीच राजधानी दिल्ली में होने वाली मीटिंग के लिए 23-24 अगस्त की तारीख सुझाई थी. पिछले सप्ताह ही सरताज अजीज ने कहा था कि पाकिस्तान बातचीत का एजेंडा तैयार कर रहा है. पाकिस्तान के अधिकारी पहले ही स्वीकार चुके हैं कि उसे इस बात की जानकारी है कि भारत मीटिंग में आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा. लिहाजा पाकिस्तान भी इसका जवाब तैयार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement