हेलीकॉप्टर डील पर संसद में संग्राम, सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में चर्चा के लिए दिया नोटिस

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आज संसद में फिर जोरदार हंगामे के आसार हैं. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को संसद में बैकफुट पर लाना चाहती है. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नियम 167 के तहत मामले में चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस है.

Advertisement
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पीएम की एक बैठक होने वाली है वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पीएम की एक बैठक होने वाली है

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आज संसद में फिर जोरदार हंगामे के आसार हैं. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को संसद में बैकफुट पर लाना चाहती है. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नियम 167 के तहत मामले में चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस है.

सीनियर मंत्रियों के साथ पीएम की बैठक
दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर केंद्र सरकार कांग्रेस पर हमले को और धारदार बनाने के लिए रणनीति में जुटी है. इसी कड़ी में आज वरिष्ठ मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक करेंगे. जिसमें आगे कैसे कांग्रेस पर हमला बोला जाए इस पर चर्चा की उम्मीद है.

Advertisement

कांग्रेस भी पलटवार की तैयारी में
वहीं बीजेपी के हमलों से निपटने के लिए कांग्रेस भी रणनीति में जुट गई है. आज 10 बजे कांग्रेस की बैठक एक अहम बैठक होनी वाली है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. बैठक में संसद में कैसे हमले का जवाब दिया जाए इस पर चर्चा होगी.

इन सबके बीच रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की जांच तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही जांच को लेकर 4 मई को संसद में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बयान देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement