याकूब मेमन पर ट्वीट विवाद के बाद सलमान की फिल्म की कमाई में गिरावट?

मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन के पक्ष में ट्वीट कर विवादों में आए सलमान खान के फैन्स को शायद उनके इस ट्वीट से धक्का लगा है. क्योंकि लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही सलमान की हालि‍या रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कमाई में काफी गिरावट आ गई है.

Advertisement
Salman khan Salman khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन के पक्ष में ट्वीट कर विवादों में आए सलमान खान के फैन्स को शायद उनके इस ट्वीट से धक्का लगा है. क्योंकि लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही सलमान की हालि‍या रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कमाई में अचानक काफी गिरावट आ गई है.

फिल्म ने जहां इस हफ्ते रविवार को 24.05 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई वहीं यह फिल्म मंगलवार को महज 9.30 करोड़ की कमाई पर ही सिमट गई.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर आई इस गिरावट की वजह याकूब मेमन वाला मसला हो सकता है क्योंकि इससे पहले फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही थी. हालांकि‍ सलमान ने अपने पिता सलीम खान के कहने पर अपने ट्वीट के लिए माफी भी मांग ली थी.

गौरतलब है रविवार कि सलमान ने याकूब मेमन की फांसी की सजा को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए थे. सलमान ने लिखा था, 'टाइगर मेमन को पकड़ो, जो बिल्ली की तरह छुपा है और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे...'. अपने ट्वीट में सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी गुजारिश की थी कि टाइगर अगर पाकिस्तान में है, तो भारत को बताएं. सलमान ने यह भी लिखा कि वे पिछले तीन दिन से ये ट्वीट करना चाह रहे थे, पर डर की वजह से चुप थे.

Advertisement

बाद में सलमान खान ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांगने के साथ सफाई देते हुए भी ट्वीट किया, उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि याकूब निर्दोष है. मुंबई ब्लास्ट में सैकड़ों जाने गईं जो दुखद है.'  जो लोग मेरे ट्वीट को धर्म विरोधी बता रहे हैं वह गलत हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, अगर मेरे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.

 

खेर सलमान ने याकूब को लेकर किए गए ट्वीट को ट्विटर से तो हटा दिया लेकिन क्या इस ट्वीट को वह अपने फैन्स या दर्शकों के दिलो-दि‍माग से मिटाने में सफल हुए हैं या नहीं यह कह पाना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement