आलिया भट्ट ने करीना कपूर के जिम लुक पर ये क्या कह डाला

इनदिनों अपने जिम लुक को लेकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस करीना कपूर के बारे में उनकी एक्ट्रेस फैन आलिया भट्ट ने कमेंट करते हुए कहा है कि जिम अब नया रेड कारपेट बन गया है.

Advertisement
आलिया भट्ट और करीना कपूर आलिया भट्ट और करीना कपूर

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

करीना कपूर खान ने तमाम बॉलीवुड दीवाज के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दुनिया को साइज जीरो से इंट्रोड्यूज कराने वालीं करीना प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान भी पूरे स्टाइल में नजर आई थीं. अपने प्रेग्नेंसी लुक्स के लिए फैशन पुलिस को इंप्रेस करने के बाद इ‍नदिनों करीना अपने जिम लुक्स को लेकर चर्चा में हैं.

हाल ही में करीना के जिम स्टाइल को लेकर भी कमेंट किया था, उन्होंने करीना का नाम लिए बिना कहा था, ‘मुझे याद नहीं कि मेरी जिम लुक की कोई तस्वीर क्लिक की गई हो. मैं कभी पत्रकारों और फोटोग्राफर्स को नहीं बुलाती. कुछ एक्ट्रेस हैं जो पत्रकारों को फोटो क्लि‍क के लिए बुलाती हैं और फिर पर बाद में मीडिया से शिकायत करती हैं.' सोनम के बाद अब आलिया ने भी करीना के जिम लुक पर हैरान करने वाला बयान दिया है. आलिया ने कहा, 'जिम अब नया रेड कारपेट लगता है. हर कोई अब जिम के लिए ड्रेसअप होता है. सैलून के बाद जिम नंबर वन स्पॉट बन गया है. बेहतर होगा कि जिम के बाहर अपना अलग स्टाइल दिखाया जाए. जब आलिया से खासकर करीना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दरअसल, वे इस चीज को मार रही हैं.’

Advertisement

देखिए फोटोज में करीना कपूर खान के फैट से फिट होने तक की कहानी

बहुत पहले ही आलिया खुद ही इस बात को कुबूल कर चुकी हैं कि वह करीना की बहुत बड़ी फैन हैं. लेकिन करीना का जिम लुक शायद उन्हें पसंद नहीं. करीना को अकसर जिम के बाहर अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ देखा जाता रहा है जिसके चलते ये दोनो जिम फ्रीक्स फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक की जाती रही हैं. बता दें कि करीना कपूर खान के अपना वजन प्रेगनेंसी के बाद काफी तेजी से कम भी कर लिया है.

फिल्म के लिए वजन घटाने में लगी हैं करीना, जिम में साथ दे रही हैं बेस्ट फ्रेंड

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement