बिग बी के बाद गोविंदा भी UP में खरीदेंगे खेती की जमीन

अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड एक्टर गोव‍िंदा भी उत्तर प्रदेश में खेती की जमीन खरीदेंगे. गोविंदा ने लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में स्‍िथत राबीखेड़ा गांव में 30 बीघा जमीन पसंद कर ली है.

Advertisement
Govinda Govinda

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड एक्टर गोव‍िंदा भी उत्तर प्रदेश में खेती की जमीन खरीदेंगे. गोविंदा ने लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में स्‍िथत राबीखेड़ा गांव में 30 बीघा जमीन पसंद कर ली है.

परिवार संग पहुंचे गोविंदा
गोविंदा बुधवार को यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और उनके मैनेजर ने 30 बीघा जमीन खरीदने के लिए अपनी सहमति जता दी है. दिलचस्प संयोग यह है कि यही जमीन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान ने खरीदी थी. हालांकि बाद में उसने यह जमीन बाद में गांव के एक शख्स को दान में दे दी थी, जिस पर फिलहाल वह खेती कर रहा है.

Advertisement

राम‍विलास है बिचौलिया
रामविलास नाम का एक शख्स जमीन के इस सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभा रहा है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि गोविंदा को जमीन पसंद आ गई है और वो इस खरीदने के लिए तैयार हैं.

बिग बी ने बाराबंकी में खरीदी थी जमीन
कुछ साल बाद बाराबंकी जिले में अमिताभ बच्चन ने खेती योग्य 35 बीघा जमीन अपने बेटे अभ‍िषेक बच्चन के नाम पर खरीदी थी. बिग बी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से संबंध रहा है, लेकिन गोविंदा का उत्तर प्रदेश से कोई कनेक्शन नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement