बच्चन परिवार ने लखनऊ के पास खरीदी 24 बीघे खेती की जमीन

अमिताभ बच्चन ने खरीद ली है खेती लायक जमीन. बिग बी ने अपने एक करीबी को पावर ऑफ अटार्नी देकर यूपी के काकोरी इलाके में खेती लायक चौबीस बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई है. इस जमीन का दाम तीन करोड़ रुपया बताया जा रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • लखनऊ/काकोरी,
  • 27 जून 2010,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अमिताभ बच्चन ने खरीद ली है खेती लायक जमीन. बिग बी ने अपने एक करीबी को पावर ऑफ अटार्नी देकर यूपी के काकोरी इलाके में खेती लायक चौबीस बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई है. इस जमीन का दाम तीन करोड़ रुपया बताया जा रहा है.

महानायक अमिताभ बच्चन अब लखनऊ से करीब बीस किलोमीटर दूर काकोरी इलाके की जमीन के मालिक बन गए हैं. बच्चन परिवार ने काकोरी इलाके मे खेती के लायक चौबीस बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई है. बताया जा रहा है कि बच्चन ने जो जमीन खरीदी है उसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है. ये रजिस्ट्री पिछले महीने ही अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के नाम हुई है.

Advertisement

किसान बनने के लिए अमिताभ ने पिछली दफा बाराबंकी में जमीन खरीदी थी, लेकिन बाद में विवाद के चलते उन्होंने वो जमीन ग्राम समाज को लौटा दी थी. माना जा रहा है कि इस दफा कोई कानूनी पचड़ा नहीं है. फिलहाल अमिताभ की इस जमीन पर अभी तो धान की फसल लगी हुई है. अब बिग बी क्या उगाएंगे, ये तो अभी नहीं पता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement