वाह रे नेता जी: पिछले पांच साल में कोई बढ़ा 7 तो कोई सिर्फ 3 साल

पिछले पांच सालों में उत्तराखंड के कई नेताओं की उम्र महज तीन या चार साल ही बढ़ी है. जबकि वे पांच साल तक विधायक रह चुके हैं. यह खुलासा हुआ है चुनाव आयोग द्वारा लिए जाने वाले शपथ पत्रों से.

Advertisement
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

राकेश चंद्रा

  • देहरादून,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

यदि आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आप के लिए आवेदन पत्र में जन्म तिथि का विवरण देना जरूरी होता है. लेकिन चुनाव लड़ रहे नेताओं के लिए यह काम महज खानापूर्ति लगता है. उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की खातिर हुए नामांकन पत्रों की बात करें तो कुछ ऐसा ही लगता है. पिछले पांच सालों में उत्तराखंड के कई नेताओं की उम्र महज तीन या चार साल ही बढ़ी है. जबकि वे पांच साल तक विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

यह खुलासा हुआ है चुनाव आयोग द्वारा लिए जाने वाले शपथ पत्रों से. चुनावी मैदान में उतरने के लिए भरे गए नामांकन पत्रों ने ऐसे नेताओं की कलई खोल दी है. आइए एक नजर डालते हैं उत्तराखंड के उन नेताओं पर जिन्हें अपनी उम्र ही नहीं पता...

5 साल में कोई बढ़ा 6 साल तो कोई 7 साल
रामनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रणजीत रावत ने इस बार अपनी उम्र 57 साल बताई है जबकि उनकी उम्र 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में 51 थी यानि विगत पांच साल में उनकी उम्र में शपथ पत्र के हिसाब से एक बर्ष ज्यादा बढ़ गई. कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले यशपाल आर्य की उम्र 2012 में 60 साल थी, अचानक पार्टी बदलते ही वे 67 साल के हो गए. यानि पांच साल में यशपाल की उम्र 7 साल बढ़ी.

Advertisement

ये नेता 5 साल में बढ़े महज तीन या चार साल
- जागेश्वर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की आयु में महज चार साल का ही इजाफा हुआ है. कुंजवाल की उम्र 2012 में 67 साल थी.
- पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर द्वारा सीट से चुनाव जीतने वाले मदन सिंह बिष्ट ने 2012 में अपनी उम्र 51 साल बताई थी. लेकिन पांच साल में उनकी उम्र केवल तीन साल ही बढ़ी. इस बार उन्होंने अपनी उम्र 54 साल बताई है.
- अल्मोड़ा से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे मनोज तिवारी पांच साल पहले 42 साल के थे. अब वह 45 मात्र साल के हैं.
- घनसाली से भाजपा के भीमलाल आर्य की उम्र पिछले चुनाव में 30 साल थी. आर्य इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनकी उम्र 33 वर्ष है.
- पिथौरागढ़ से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते मयूख महर तब 56 साल के थे. इस बार के शपथ पत्र में उन्होंने अपनी उम्र 59 साल बताई है. यानि पांच साल विधायक रहने के बाद उम्र में कुल इजाफा तीन साल.

ये नेता उम्र बताना ही भूल गए
- बीएचइएल रानीपुर से भाजपा के टिकट पर जीतने वाले आदेश चौहान ने पिछली बार अपनी उम्र 38 वर्ष दिखाई थी. इस बार वे अपनी उम्र ही भूल गए.
- पुरोला विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मालचंद तो शपथ पत्र में अपनी उम्र का जिक्र करना ही भूल गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement