इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. बस कुछ समय में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विजेता कौन हैं. लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले शो के मेकर्स ने कई प्रोमो रिलीज किए हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. सोनी चैनल ने एक ऐसा ही प्रोमों शेयर किया है इंडियन आइडल की पसंदीदा जोड़ी का. हम बात कर रहे हैं सिंगर नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की, जिन्होंने अपनी केमिस्ट्री से जनता का खूब मनोरंजन किया.
नेहा और आदित्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दोनों साथ में परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. वो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में बद्री की दुल्हनिया पर डांस करेंगे. वीडियो में पहले नेहा की ग्रैंड एंट्री होती है और बाद में आदित्य नारायण भी उनके साथ डांस करते हैं. वायरल वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी जच रही है. उनको डांस करता देख सेट पर मौजूद दूसरे लोग भी झूमते नजर आ रहे हैं.
प्यार का चल रहा नाटक
याद दिला दें, पहले इस बात की अटकले लगाई जा रही थी कि नेहा और आदित्य एक दूसरे से शादी करेंगे. लेकिन दोनों एक्टर ने खुद आके आकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था. उन्होंने बताया कि ये शादी का नाटक सिर्फ टीआरपी के लिए किया जा रहा है. अब आदित्य नारायण ने नेहा के साथ तो जरूर प्यार का नाटक किया लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं. खुद नेहा कक्कड़ ने इस बात की पुष्टि की थी.
बढ़ेगी पारस छाबड़ा की मुसीबत, मुझसे शादी करोगे में एंट्री लेंगी आकांक्षा पुरी!
नेहा-आदित्य का रोमांटिक डांस
वहीं इंडियन आइडल के फिनाले की बात करें तो पांचो कटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. फिनाले में सनी हिंदुस्तानी, रोहित राउत, अनकोना मुखर्जी, रिधम कल्याण और अद्रिज घोष में से किसी एक के नाम होगी इंडियन आइडल सीजन 11 की ट्रॉफी.
aajtak.in