103 वर्ष की उम्र में पैट्रिसिया का निधन, मां थीं ब्रिटिश खुफिया एजेंट

ब्रॉडवे प्रोडक्शन के 1948 के म्यूजिकल 'किस मी, केट' और 'द किंग एंड आई' में नजर आईं अमेरिकी अभिनेत्री पैट्रिसिया मॉरिसन का निधन हो गया है. वह 103 वर्ष की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट्रिसिया का निधन रविवार को उनके घर में हुआ.

Advertisement
एक फिल्म के सीन में सहयोगी कलाकार के साथ पैट्रिसिया मॉरिसन  (फोटो : एपी) एक फिल्म के सीन में सहयोगी कलाकार के साथ पैट्रिसिया मॉरिसन (फोटो : एपी)

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

ब्रॉडवे प्रोडक्शन के 1948 के म्यूजिकल 'किस मी, केट' और 'द किंग एंड आई' में नजर आईं अमेरिकी अभिनेत्री पैट्रिसिया मॉरिसन का निधन हो गया है. वह 103 वर्ष की थीं. आईएएनएस के मुताबिक पैट्रिसिया का निधन रविवार को उनके घर में हुआ.

पैट्रिसिया का जन्म 15 मार्च 1915 को न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था. वह नाटककार और अभिनेता विलियम मॉरिसन और ब्रिटिश खुफिया एजेंट सेलेना फ्रेजर की बेटी थीं.

Advertisement

श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड में शोक

स्नातक की पढ़ाई करने के बाद पैट्रिसिया ने अभिनय सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने पहली बार प्रोविंसटाउन प्लेहाउस थियेटर के 'डोंट माइंड द रेन' के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

उन्होंने पैरामाउंट पिक्सर्च की फिल्म 'पर्सन्स इन हाइडिंग' के साथ 1939 में फिल्म जगत में आगाज किया था. पैट्रिसिया 'द सॉन्ग ऑफ बर्नाडेट्टे', 'हिटर्ल्स मैडमैन', 'द फॉलन स्पैरो', 'कॉलिंग डॉक्टर डेथ', 'विदआउट लव' और 'लेडी ऑन ए ट्रेन' जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement