ट्रेन में तलवार लहराकर खाली करवाई सीट, वीडियो वायरल

नांदेड़-मुंबई तपोवन एक्सप्रेस में सतीश सराफ सफर कर रहे थे. इसी दरमियान जसपाल और हरदीप सिंह उनसे सीट खाली करने को लेकर बहस करने लगे. दोनों आरोपी मारपीट पर उतर आए. इस बीच आरोपियों ने तलवार निकाली और यात्रियों से भरी ट्रेन में लहराने लगे.

Advertisement
नांदेड एक्सप्रेस में तलवार लहराकर दहशत फैलाते आरोपी. नांदेड एक्सप्रेस में तलवार लहराकर दहशत फैलाते आरोपी.

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

नांदेड एक्सप्रेस का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जिसमें सीट को लेकर हुए विवाद के बाद एक शख्स ने यात्रियों से भरी ट्रेन में तलवार लहरा दी. इस घटना से यात्री इतने दहशत में आ गए कि ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में मनमाड़ रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

रेलवे पुलिस के अनुसार, नांदेड़-मुंबई तपोवन एक्सप्रेस में सतीश सराफ सफर कर रहे थे. इसी दरमियान जसपाल और हरदीप सिंह उनसे सीट खाली करने को लेकर बहस करने लगे. दोनों आरोपी मारपीट पर उतर आए. इस बीच आरोपियों ने तलवार निकाली और यात्रियों से भरी ट्रेन में लहराने लगे.

Advertisement

इस घटना की सूचना सतीश ने फोन पर मनमाड़ रेलवे पुलिस को दी. जैसे ही ट्रेन मनमाड़ पहुंची दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने तलवार लहराने के मामले में जसपाल सिंह और हरदीप सिंह के खुलाफ मामला दर्ज पर गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने 9 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में आरोपियों को भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement