यूजर ने अभिषेक बच्चन पर कसा तंज- पिता अस्पताल में किसके भरोसे खाओगे, मिला ये जवाब

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक बच्चन पर तंज सकते हुए अजीबोगरीब सवाल पूछा. सवाल था- पिता अस्पताल में भर्ती हैं, अब किसके भरोसो बैठकर खाओगे. अब इस सवाल पर कई फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन जब यूजर का ये ट्वीट ज्यादा ही वायरल हुआ, तो खुद अभिषेक बच्चन ने आगे आकर ऐसा जवाब दिया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन लंबे समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐश्वर्या और अराध्या को तो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अमिताभ और अभिषेक अभी भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. अब वैसे तो इस संकट की घड़ी में हर कोई बच्चन परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है लेकिन यहां भी कुछ लोग ऐसे सामने आए हैं जो ट्रोल करने की कोशिश में लगे हैं.

Advertisement

यूजर का अभिषेक से सवाल- किसके भरोसे खाओगे

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक बच्चन पर तंज सकते हुए अजीबोगरीब सवाल पूछा. सवाल था- पिता अस्पताल में भर्ती हैं, अब किसके भरोसो बैठकर खाओगे. अब इस सवाल पर कई फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन जब यूजर का ये ट्वीट ज्यादा ही वायरल हुआ, तो खुद अभिषेक बच्चन ने आगे आकर ऐसा जवाब दिया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. अभिषेक ने यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा- फ़िलहाल तो लेट के खा रहे हैं दोनो एक साथ अस्पताल में.

अब अभिषेक और यूजर की ये बातचीत यही खत्म हो गई हो, तो ऐसा नहीं है. अभिषेक के जवाब पर यूजर ने फिर तंज कसते हुए लिखा- आप जल्दी ठीक हो जाएं, हर किसी की किस्मत में लेट कर खाना कहा. यूजर के इस अंदाज पर अभिषेक बच्चन ने फिर ऐसा जवाब दिया कि सभी का दिल खुश हो गया. अभिषेक ने ट्वीट कर कहा-मैं प्रार्थना करूंगा कि आप हमारी जैसी परिस्थिति में कभी ना आएं और हमेशा स्वस्थ रहें. आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. सोशल मीडिया पर यूजर और अभिषेक की ये बातचती इस समय ट्रेंड कर रही है. लोगों को यूजर का यूं किसी का मजाक बनाना पसंद नहीं आ रहा है. सुशांत केस में स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग, याचिका में आरुषि हत्याकांड का दिया हवाला

Advertisement

सोनू सूद ने बर्थडे पर प्रवासियों को दिया तोहफा, 3 लाख नौकरियां देने का ऐलान

अमिताभ की ट्रोल करने वालों को चेतावनी

हाल ही में बिग बी ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी. उन्होंने ब्लॉग में ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा था कि तुम्हारा पंगा अमिताभ बच्चन से पड़ गया है. अमिताभ के ट्वीट पर फैन्स की तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली थीं. वैसे इस समय दोनों अमिताभ और अभिषके कोरोना से जंग जरूर लड़ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक्टिव रहकर सभी से रूबरू होने का सिलसिला जारी है. अमिताभ अपनी हेल्थ अपडेट भी सोशल मीडिया पर लगातार दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement