एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन लंबे समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐश्वर्या और अराध्या को तो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अमिताभ और अभिषेक अभी भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. अब वैसे तो इस संकट की घड़ी में हर कोई बच्चन परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है लेकिन यहां भी कुछ लोग ऐसे सामने आए हैं जो ट्रोल करने की कोशिश में लगे हैं.
यूजर का अभिषेक से सवाल- किसके भरोसे खाओगे
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अभिषेक बच्चन पर तंज सकते हुए अजीबोगरीब सवाल पूछा. सवाल था- पिता अस्पताल में भर्ती हैं, अब किसके भरोसो बैठकर खाओगे. अब इस सवाल पर कई फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन जब यूजर का ये ट्वीट ज्यादा ही वायरल हुआ, तो खुद अभिषेक बच्चन ने आगे आकर ऐसा जवाब दिया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. अभिषेक ने यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा- फ़िलहाल तो लेट के खा रहे हैं दोनो एक साथ अस्पताल में.
सोनू सूद ने बर्थडे पर प्रवासियों को दिया तोहफा, 3 लाख नौकरियां देने का ऐलान
अमिताभ की ट्रोल करने वालों को चेतावनी
हाल ही में बिग बी ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी. उन्होंने ब्लॉग में ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा था कि तुम्हारा पंगा अमिताभ बच्चन से पड़ गया है. अमिताभ के ट्वीट पर फैन्स की तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली थीं. वैसे इस समय दोनों अमिताभ और अभिषके कोरोना से जंग जरूर लड़ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक्टिव रहकर सभी से रूबरू होने का सिलसिला जारी है. अमिताभ अपनी हेल्थ अपडेट भी सोशल मीडिया पर लगातार दे रहे हैं.
aajtak.in