सोनू सूद ने बर्थडे पर प्रवासियों को दिया तोहफा, 3 लाख नौकरियां देने का ऐलान

30 जुलाई को सोनू सूद 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोनू इस मौके पर भी लोगों की मदद कर पुण्य कमाने की कोशिश में हैं. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह से हर जरूरतमंद की मदद की है, उन्होंने जिस तरह से मुश्किल घड़ी में एक फरिश्ता बन लोगों को संभाला है, उनकी तारीफ का सिलसिला लगातार जारी है. अब इस तारीफ के बाद सोनू रुक गए हो, ऐसा नहीं है. उन्होंने अपनी मदद का दायरा और ज्यादा बढ़ा दिया है. पहले जो सोनू सिर्फ लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद कर रहे थे, अब वे किसानों को ट्रैक्टर देने से लेकर नौकरियां देने तक जैसे काम भी करने लगे हैं.

Advertisement

प्रवासियों को नौकरी दिलवाएंगे सोनू सूद?

30 जुलाई को सोनू सूद अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वे अपने बर्थडे पर कोई बड़ी बॉलीवुड पार्टी को अंजाम नहीं दे रहे हैं, बल्कि इस मौके पर भी लोगों की मदद कर पुण्य कमाने की कोशिश में हैं. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे. बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में वे इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया है- मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का.

Advertisement

जी हां, सोनू सूद ने प्रवासी रोजगार के नाम से नई मुहिम शुरू की है. उन्होंने कई बड़ी कंपनियों संग करार भी किया है. बाढ़ की वजह से असम और बिहार में लाखों लोग प्रभावित हैं और कई ने अपनी नौकरियों से भी हाथ धो दिया है,अब इन सभी की मदद को सोनू सूद आगे आए हैं. सोनू की ये पहल उन सभी लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है जिन्होंने इस बाढ़ में अपना सबकुछ खो दिया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को बताया मर्डर, गिना दीं 26 बड़ी वजहें

सुशांत केस में स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग, याचिका में आरुषि हत्याकांड का दिया हवाला

इससे पहले भी सोनू सूद ने अलग-अलग तरीके से लोगों तक मदद पहुंचाई है. हाल ही में उन्होंने एक किसान को दो बैल दिए थे ताकि उन्हें खेत जोतने में मदद मिल सके. सोनू ने एक और किसान को ट्रैक्टर तक का तोहफा दिया था. सोनू सूद का ये रूप सभी को खूब पसंद आ रहा है. वे सभी की नजरों में रियल लाइफ हीरो बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement