आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की फजीहत का सिलसिला जारी है. एक नए ऑडियो टेप में वह योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और प्रोफेसर आनंद कुमार के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वह AAP छोड़कर नई पार्टी बनाने की बात कहते भी नजर आ रहे हैं.
यह टेप AAP कार्यकर्ता उमेश सिंह और अरविंद केजरीवाल के बीच बातचीत का है. उमेश केजरीवाल से योगेंद्र और प्रशांत को साथ लेकर चलने का निवेदन कर रहे हैं. केजरीवाल पहले उनकी बात सुनते हैं और फिर उनका गुस्सा फूट पड़ता है. वह योगेंद्र, प्रशांत और आनंद कुमार के लिए 'कमीने' और 'साले' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
केजरीवाल इस टेप में कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं लड़ाई-झगड़े के लिए नहीं आया था. आप प्रशांत और योगेंद्र के साथ मिलकर काम करिए. आपको शुभकामनाएं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं नई पार्टी बनाने की भी सोच रहा हूं. आप लोग आम आदमी पार्टी संभालिए. '
इसके आगे केजरीवाल बेहद गुस्से में कहते हैं, 'प्रोफेसर आनंद कुमार और रंजीत झा ने पिछले चार दिन में जो कमीनपंथी की है. बोले आरटीआई लागू करो. हमने उनकी सारी मांगें मान लीं. अब कल वो बोल रहे हैं कि हम तो बारगेनिंग कर रहे थे. ये लोग एक नंबर के कमीने लोग हैं, दिल के काले लोग हैं. आपको शुभकामनाएं उमेश. कुछ नहीं हुआ तो मैं अपने 67 MLA लेकर अलग हो जाऊंगा. हम लोग, हमारी क्षमताएं कम हो सकती हैं, पर हम दिल के काले नहीं हैं. आपको कुछ पता नहीं है उनके बारे में.'
इसके आगे AAP संयोजक उमेश सिंह पर ही भड़क जाते हैं, 'क्या तमाशा है आपका? कि सारे मिलकर चलो. उनसे बात करो न कि जिन्होंने पार्टी हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किसी और पार्टी में होते तो, उनके पीछे, उनके लात मारकर पार्टी से बाहर कर देते.'
छोटे भाई ने दी गाली, कोई बात नहीं: योगेंद्र
अरविंद केजरीवाल का नया ऑडियो टेप सामने आने के बाद AAP नेता प्रो. आनंद कुमार ने कहा, 'मेरे लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह बोलने वाले को ही लांछित करता है. मैं उनके स्तर पर नहीं उतर सकता.' प्रो. आनंद ने नसीहत देने के अंदाज में कहा, 'ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय...'
अपने खिलाफ अपशब्द के इस्तेमाल से आहत नजर आ रहे आनंद ने कहा, 'उम्मीद मरती नहीं है. यह देश इतना अभागा नहीं है. वोटों का क्या है, पर सवाल इस संगठन का है.' वहीं योगेंद्र यादव ने कहा, 'छोटे भाई ने गाली दी है, कोई बात नहीं. मैं तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहता.' प्रशांत भूषण ने कहा कि हमें यह तो पता था कि केजरीवाल हम पर विश्वास नहीं रहा, लेकिन यह नहीं पता था कि उनके भीतर इतना जहर भर गया है. टेप पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल खेमे के AAP नेता आशुतोष ने कहा, 'कई बार लोग गुस्से में इस तरह की बातें कह जाते हैं. केजरीवाल ने भी बहुत गुस्से में वह बात कही होगी.'
aajtak.in