केजरीवाल सरकार को HC से झटका, ACB चीफ बने रहेंगे मुकेश मीणा

दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को झटका लगा है. उपराज्यपाल के आदेश पर एसीबी में चीफ बनकर आए मुकेश मीणा अपने पद पर बने रहेंगे. कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भेजकर इस मसले पर जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को झटका लगा है. उपराज्यपाल के आदेश पर एसीबी में चीफ बनकर आए मुकेश मीणा अपने पद पर बने रहेंगे. कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भेजकर इस मसले पर जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी.

हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखा
दिल्ली में एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया मुकेश कुमार मीणा की नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल सरकार ने अपना पक्ष रखा है. राज्य सरकार की वकील इंदिरा जयसिंह ने पैरवी करते हुए कहा कि एडिशनल कमिश्नर एसएस यादव ही एसीबी के चीफ हैं और मीणा को काम करने से रोका जाए.

Advertisement

दिल्ली सरकार की दलील है कि ज्वॉइंट कमिश्नर की कोई पोस्ट एसीबी में नहीं है, जिस पर मुकेश मीणा को रखा गया है. इसके साथ ही मीणा को रखते वक्त उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की राय नहीं ली, जो हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है. अपने आदेश में हाईकोर्ट ने उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार से राय लेने के लिए कहा था.

मीणा ने अवैध तरीके से मांगी FIR बुक
दिल्ली सरकार का पक्ष रखते हुए इंदिरा जय सिंह ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट के अधीन आता है. इस पर पोस्टिंग करने का अधिकार दिल्ली सरकार का है.

उन्होंने कहा कि मुकेश मीणा ने अवैध तरीके से यादव से एफआईआर बुक मांगी. इसके साथ ही यादव को लगातार धमकियां मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement