आमिर खान रखेंगे 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' की स्पेशल स्क्रीनिंग

आमिर खान और उनकी फिल्मकार पत्नी किरन राव बुधवार को कल्कि कोचलिन स्टारर फिल्म 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं.

Advertisement
Aamir Khan and Kiran Rao Aamir Khan and Kiran Rao

aajtak.in

  • ,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

आमिर खान और उनकी फिल्मकार पत्नी किरन राव बुधवार को कल्कि कोचलिन स्टारर फिल्म 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं.

'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आमिर इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वह इसे लेकर हर किसी से बात करते आए हैं. वह इसके लिए विशेष स्क्रीनिंग रखने के इच्छुक थे. स्क्रीनिंग में राजकुमार हिरानी, अयान मुखर्जी, करन जौहर, आलिया भट्ट, कंगना रनोट और जावेद अख्तर जैसी कुछ नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.

Advertisement

सोनाली बोस निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस रेवती भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement