'कयामत से कयामत तक' के लिए आमिर को इतनी मिली थी फीस

आमिर खान और जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक को 30 साल हो गए हैं. हाल ही में आमिर ने इस मौके को सेलिब्रेट भी किया था. 1988 में आई इस फिल्म से आमिर स्टार बन गए थे, लेकिन आज करोड़ों में कमाने वाले आमिर को उस फिल्म के लिए इतने रुपये मिले थे.

Advertisement
कयामत से कयामत तक में आमिर खान, जूही चावला कयामत से कयामत तक में आमिर खान, जूही चावला

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' को 30 साल हो गए हैं. हाल ही में आमिर ने इस मौके को सेलिब्रेट भी किया था. 1988 में आई इस फिल्म से आमिर स्टार बन गए थे, लेकिन आज करोड़ों में कमाने वाले आमिर को उस फिल्म के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये मिले थे.

आमिर ने ये बात आईएनएस को एक इंटरव्यू में बताई. इसके साथ ही उन्होंने एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म की सफलता के बावजूद उनके पास कार खरीदने के पैसे नहीं थे.

Advertisement

आमिर खान ने बॉलीवुड में पूरे किए बेमिसाल 30 साल

उन्होंने कहा- 'कयामत से कयामत तक सफल रही थी. इसके बावजूद मेरे पास कार खरीदने के पैसे नहीं थे. मैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से तब तक जाता था, जब तक लोगों ने मुझे पहचानना शुरू नहीं कर दिया था.'

एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि मैं आज भी उस काम (कयामत से कयामत तक) से खुश नहीं हूं. मैंने डायरेक्टर को ये भी कहा था कि फिल्म दोबारा शूट की जाए. मुझे लगता था सब जूही के काम को पसंद करेंगे, कोई मेरे काम को पसंद नहीं करेगा, लेकिन जब फिल्म हिट हुी तो मैं हैरान था. ये मेरा भाग्य था, लोगों ने मेरा काम पसंद किया.'

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग

Advertisement

डायरेक्ट मंसूर ने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया- आमिर और जूही के बीच एक किसिंग सीन शूट होना था. दरअसल, फिल्म के गाने 'अकेले हैं तो क्या गम है' की शूटिंग के दौरान जूही को आमिर को गाल और माथे पर किस करना था, लेकिन जूही ने किस करने से मना कर दिया था.

जूही के इंकार के बाद फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शूटिंग करीब 10 मिनट के लिए रोक दी थी. वो इतना परेशान हो गए कि पूरी यूनिट से बोल दिया कि कोई काम नहीं होगा, सब रोक दो. शूटिंग रुकने के बाद जूही को सीन के बारे में समझाया गया. आखिरकार थोड़ी देर बाद जूही को समझ आया कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड है और उन्होंने सीन के लिए हां कह दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement