अक्षय के आउट होने के बाद क्या अब आमिर करेंगे 'मोगुल'

आमिर खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. अक्षय कुमार के 'मोगुल' छोड़ने के बाद खबरें आ रही है कि ये फिल्म अब आमिर करेंगे.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

आमिर खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. अक्षय कुमार के 'मोगुल' छोड़ने के बाद खबरें आ रही थी कि ये फिल्म अब आमिर करेंगे. साथ ही ये भी खबर आ रही थी कि उन्होंने 'ओशो' भी साइन कर ली है. हालांकि आमिर के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है.

Advertisement

उनके प्रवक्ता ने कहा- 'ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर ने बहुत सा प्रोजेक्ट साइन किया है, लेकिन ऐसा नहीं है. वो अभी सिर्फ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर ध्यान दे रहे हैं. अगर कोई फिल्म साइन करेंगे तो उसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.'

क्यों खास है आमिर खान का इंस्टाग्राम अकाउंट? पोस्ट की नई तस्वीर

आमिर ने हाल ही में राजस्थान में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का एक शेड्यूल पूरा किया है. इस फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख हैं.

आमिर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की दूसरी फोटो, अपने दो बच्चों के साथ आए नजर!

आपको बता दें कि काफी समय से टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार पर बायोग्राफी बनने की चर्चा चल रही है. फिल्म में लीड एक्टर के लिए अक्षय कुमार के नाम की घोषणा हो गई थी. हालांकि बाद में अक्षय फिल्म से आउट हो गए और कहा जाने लगा कि आमिर इस फिल्म का हिस्सा होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement