भारत से ज्यादा चीन में लोगों को आई 'दंगल' पसंद, 400 करोड़ का आंकड़ा पार

आमिर खान की फिल्म दंगल इतिहास रच रही है. दंगल ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म ने चीन ने चार सौ करोड़ रुपए की कमाई पूरी कर ली है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

चीन में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को बहुत पसंद किया जा रहा है. भारत से ज्यादा इस फिल्म ने चीन में कमाई कर डाली है. भारत में इसने 387.38 करोड़ रुपये कमाए थे और चीन में इसकी कमाई 417.50 करोड़ रुपये हो गई.

चीन में सिर्फ 11 दिन में आमिर की फिल्म ने इतनी कमाई की है. दूसरे सोमवार को इसकी कमाई लगभग 35 करोड़ रही. इसने चीन में 'पीके' को पछाड़ दिया है. भारतीय फिल्मों की बात करें तो चीन में सबसे ज्यादा कमाई 'पीके' के नाम थी जिसने 140 करोड़ रुपये हासिल किए थे. 

Advertisement

बाहुबली-2 के लिए चुनौती बने आमिर खान

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी.

आपको बता दें कि चीन में नए नाम से रिलीज किया गया है. वहां इसे 'शुओई जियाओ बाबा' नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है 'आओ बाबा कुश्ती लड़ें'. चीन में 7000 स्क्रीन्स इसे हासिल हुईं.

चीन में रिलीज होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी '3 इडियट्स' जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई. फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी. 

'दंगल' की 'बाहुबली 2' से टक्कर, क्या चटा पाएगी धूल?

इसके बाद आई 'धूम 3' जो चीन में कमाने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी. फिल्म ने '3 इडियट्स' से 40 प्रतिशत ज्यादा कमाया और 3.15 मिलियन की कमाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement