नई मुसीबत में सुब्रत राय, अब एंबे वैली पर IT ने ठोका 24 हजार करोड़ का दावा

सहारा ग्रुप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब एंबे वैली पर 24,843 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी का दावा किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से इस वैली को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
एंबे वैली सेल एंबे वैली सेल

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

सहारा ग्रुप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब एंबे वैली पर 24,843 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी का दावा किया है. यह दावा ऐसे समय में किया गया है, जब  बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑफिश‍यल लिक्व‍िडेटर एंबे वैली की नीलामी करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच आई-टी का ये दावा सहारा ग्रुप के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकता है.

Advertisement

26 जुलाई को कर दिया था दावा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 26 जुलाई को ऑफिशियल लिक्व‍िडेटर को जानकारी दी है कि एंबे वैली की प्रस्तावित बिक्री में उसका भी हिस्सा है. डिपार्टमेंट ने कहा कि एंबे वैली पर उसकी 24,843 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी है. इसमें ब्याज शामिल नहीं है.

ये भी पढें : सहारा समूह को झटका, बॉम्बे HC ने दिया एंबी वैली की नीलामी का आदेश

 

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था नीलामी का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की तरफ से 5,092 करोड़ न भर पाने की स्थिति में इस पुणे स्थित इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का आदेश दिया था. उसके बाद ही आई-टी डिपार्टमेंट ने अपनी देनदारी का भी दावा किया है.

उच्च न्यायालय का होगा आखिरी फैसला

Advertisement

नीलामी को लेकर सु्प्रीम कोर्ट फैसला लेगा.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा चीफ सुब्रत राय को 7 सितंबर तक 1500 करोड़ रुपए जमा करने के लिए कहा था. तब कोर्ट ने कहा था कि अगर सहारा ग्रुप समय पर यह रकम जमा कर देता है, तो नीलामी की प्रक्रिया रोकी जा सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement