BCS रत्न अवॉर्ड में 'आजतक' का डंका, बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल समेत जीते 3 अवॉर्ड

इन अवॉर्ड्स के अलावा बेस्ट Politoons के लिए भी आजतक के So Sorry को अवॉर्ड मिला है. सो सॉरी के लिए सुधांशु रस्तोगी और पंकज शर्मा को अवॉर्ड दिया गया है.

Advertisement
सर्वश्रेष्ठ आजतक सर्वश्रेष्ठ आजतक

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

देश के नंबर एक न्यूज़ चैनल 'आजतक' ने एक बार फिर अपनी बादशाहत को दोहराया है. नौंवे BCS रत्न अवॉर्ड्स में एक बार फिर आजतक का ही डंका बजा है. आजतक के सईद अंसारी को बेस्ट हिंदी न्यूज़ एंकर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. इसके अलावा आजतक को ही बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल का अवॉर्ड भी मिला है.

इन अवॉर्ड्स के अलावा बेस्ट Politoons के लिए भी आजतक के So Sorry को अवॉर्ड मिला है. सो सॉरी के लिए सुधांशु रस्तोगी और पंकज शर्मा को अवॉर्ड दिया गया है.

Advertisement

ये अवॉर्ड लगे आजतक के हाथ...

# बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल - आजतक

# बेस्ट हिंदी एंकर - सईद अंसारी

# बेस्ट पॉलिटून्स अवॉर्ड - सुधांशु रस्तोगी, पंकज शर्मा

आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से न्यूज़ चैनलों में आजतक की बादशाहत लगातार कायम है. चाहे वह राजनीतिक खबरें हो, खेल की खबरें हों या फिर बॉलीवुड से जुड़ी कोई खबर. आजतक हमेशा अपने दर्शकों को सबसे सटीक और सबसे तेज खबरें मुहैया कराता है. यही कारण है कि दर्शकों के भरोसे पर आजतक हमेशा ही खरा उतरता है.

साल की शुरुआत में ENBA अवॉर्ड्स पर जमाया था कब्जा

इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में दिए गए ENBA अवॉर्ड्स में आजतक की धूम मची थी. इन अवॉर्ड्स में भी 'आज तक' को बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला था.  सईद अंसारी को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड मिला. श्वेता सिंह को सर्वश्रेष्ठ एंकर और ऑन स्पॉट रिपोर्टिंग का पुरस्कार मिला था. वहीं शम्स ताहिर खान को इंटरनेशनल रिपोर्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement