यूपीः एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

यूपी के मुजफ्फरनगर में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का विवाद बताया जा रहा है.

Advertisement
पुलिस अब हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस अब हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • मुज़फ्फरनगर,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुजफ्फरनगर के कैलावदा गांव की है. गांव में रहने वाला 29 वर्षीय राहिल कुरैशी कारोबार करता है. शुक्रवार को वह किसी काम से शहर की तरफ जा रहा था. रास्ते में उसे तीन लोगों ने रोक लिया और गोली मार दी. गोली लगते ही राहिल जमीन पर गिर पड़ा. और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि राहिल कुरैशी को तीन ग्रामीणों ने खतोली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. गांव वालों ने ही पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया.

सीओ लाल के मुताबिक ऐसा शक जताया जा रहा है कि राहिल की हत्या रुपयों से संबंधित विवाद के चलते की गई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर सच जानने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर राहिल की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement