दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी शख्स को इलाके के लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बच्ची का मेडिकल करवाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उत्तम नगर इलाके में उस वक्त खासा हड़कंप मच गया, जब इलाके के लोगों ने एक शख्स को तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए पकड़ लिया. आरोपी शख्स का संजीव पंडित है. संजीव दूर के रिश्ते में पीड़िता का दादा लगता है. पुलिस के मुताबिक, संजीव का पीड़िता के परिवार में आना-जाना था. जिसकी वजह से बच्ची संजीव के साथ घुली-मिली हुई थी.
सोमवार दोपहर संजीव बच्ची के घर पहुंचा. बच्ची की मां घर में सो रही थी. बच्ची को पार्क में झूला झुलाने के बहाने संजीव बच्ची को अपने साथ ले आया. जिसके बाद संजीव बच्ची को पार्क में ही झाड़ियों की आड़ में ले आया और उसके साथ घिनौना काम करने लगा. उसी दौरान एक बुजुर्ग वहां आए और बच्ची के साथ कुकर्म करते देख उन्होंने बच्ची को छुड़ाया और शोर मचा दिया.
शोर सुनकर वहां कई लोग जमा हो गए. बुजुर्ग ने आरोपी की करतूतों को सबके सामने उजागर किया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी संजीव की जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है, मासूमों के साथ होने वाले यौन अपराधों पर अगर नजर डालें तो अधिकतर अपराधों में जानकार और रिश्तेदार ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इन आंकड़ों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त देखते हुए हमें खुद सतर्क रहना होगा. साथ ही घर में आने-जाने वाले ऐसी प्रवृत्ति के लोगों पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए, ताकि बच्चे किसी भी सूरत में इस तरह की वारदातों का शिकार होने से बच सकें.
तनसीम हैदर / राहुल सिंह