अपने आप में खोए रहने वाले ज्यादातर पुरूषों में होती है यौन अपराधों की प्रवृत्ति

जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं उनमें खतरनाक यौन अपराधों को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है. यह जानकारी एक नए शोध में सामने आई है.

Advertisement
यौन अपराध की प्रवृत्ति यौन अपराध की प्रवृत्ति

भूमिका राय / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं उनमें खतरनाक यौन अपराधों को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है. यह जानकारी एक नए शोध में सामने आई है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ जाॅर्जिया से इस अध्ययन की मुख्य लेखक एमिली म्यूलसो का कहना है कि जो लोग आत्मकेंद्रित होते हैं उन्हें दूसरों के साथ रहने में बहुत मुश्कि‍ल होती है.

Advertisement

शोध में पता चला है कि ऐसे पुरुष अपने शिकार को पकड़ने के लिए शराब और अन्य दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. इस शोध के लिए 234 छात्रों पर सर्वेक्षण किया गया. इनमें से अधिकतर छात्र कॉलेज में अपना पहला या दूसरा साल पूरा कर रहे थे.

यह शोध 'वॉयलेंस अगेंस्ट विमेन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement