जो पुरुष आत्मकेंद्रित मानसिकता से ग्रस्त होते हैं उनमें खतरनाक यौन अपराधों को अंजाम देने की प्रवृत्ति अधिक होती है. यह जानकारी एक नए शोध में सामने आई है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ जाॅर्जिया से इस अध्ययन की मुख्य लेखक एमिली म्यूलसो का कहना है कि जो लोग आत्मकेंद्रित होते हैं उन्हें दूसरों के साथ रहने में बहुत मुश्किल होती है.
शोध में पता चला है कि ऐसे पुरुष अपने शिकार को पकड़ने के लिए शराब और अन्य दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. इस शोध के लिए 234 छात्रों पर सर्वेक्षण किया गया. इनमें से अधिकतर छात्र कॉलेज में अपना पहला या दूसरा साल पूरा कर रहे थे.
यह शोध 'वॉयलेंस अगेंस्ट विमेन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
भूमिका राय / IANS