बीजेपी कार्यकर्ता ने कन्हैया के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कन्हैया और जेएनयू की प्रोफेसर निवेदिता मेनन द्वारा सेना और जम्मू कश्मीर पर दिए बयान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कन्हैया और जेएनयू की प्रोफेसर निवेदिता मेनन द्वारा सेना और जम्मू कश्मीर पर दिए बयान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

बीजेपी कार्यकर्ता शिवम छिब्बर ने कन्हैया और जेएनयू की प्रोफेसर निवेदिता मेनन के खिलाफ दिल्ली के वसंत विहार पुलिस थाने में एक शिकायत दाखिल कर आरोप लगाया कि उन्होंने 'देश विरोधी' नारे लगाए.

Advertisement

जमानत की शर्तों को तोड़ा
शिवम का आरोप है कि महिला दिवस के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कन्हैया ने जिस तरह की बयानबाजी की, उससे उन्हें मिली जमानत की शर्तों की अनदेखी हुई है. वहीं प्रोफेसर निवेदिता पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कैंपस में तनाव बढ़ाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर से संबंधित तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया.

'मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे'
गौरतलब हो कि कन्हैया ने मंगलवार रात महिला दिवस के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'चाहे आप मुझे रोकने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, हम मानवाधिकार हनन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. हम अफ्सपा के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हमारे सैनिकों के लिए हमारे मन में सम्मान है, लेकिन फिर भी हम इस पर बात करेंगे कि कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिलाओं का बलात्कार किया जाता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement